IPL 2022: KL Rahul की वो एक गलती जिस ने LSG को हरा दिया मैच, जानिए क्या थी वो | वनइंडिया हिंदी

2022-03-29 344

The 15th season of the Indian Premier League has started, in the match played on March 28, Gujarat Titans defeated Lucknow Super Giants by 5 wickets with 2 balls to spare. On the other hand, if we talk about the turning point of this match, then at one point in the match, the score of Gujarat Titans was 91 runs for 4 wickets after 15 overs. He had to score 68 runs in the last 5 overs. But Lucknow captain KL Rahul gave Hooda the third over. He gave 22 runs in the 16th over and from here the match completely went in favor of Gujarat.

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है, 28 मार्च को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 बोल रहते 5 विकेट से हरा दिया. वंही अगर इस मैच के टर्निंग पॉइंट की बात करें तो मैच में एक समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 91 रन था. उसे अंतिम 5 ओवर में 68 रन बनाने थे. लेकिन लखनऊ के कप्तन केएल राहुल ने हुडा को तीसरा ओवर दिया. उन्होंने 16वें ओवर में 22 रन दिए और यहीं से मैच पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में चला गया

#IPL2022 #KLRahul #LSG

Rahul Tewatia, Abhinav Manohar, david miller, hardik pandya, mohammed shami, Ayush Badoni, Deepak hooda, kl Rahul, ipl, ipl 2022, Gujarat Titans, lucknow super giants, bcci, cricket news, cricket news in hindi, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, केएल राहुल, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़